बस्ती। जनपद में निवासरत दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का भारत सरकार के ट्रांसजेण्डर पोर्टल पर पंजीकरण किये जाने हेतु विकास खण्डों पर शिविर का आयोजन किया गया था किन्तु 22, 24 एवं 29 जुलाई को कांवड मेला एवं वी.आई.पी. ड्यूटी होने के दृष्टिगत तिथियों में संशोधन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों का वितरण तथा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु चिन्हांकित कर शतप्रतिशत ट्रांसजेण्डर पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है, जिससे संचालित योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जा सके।
उन्होने बताया कि जनपद के विकास खण्ड बहादुरपुर परिसर में 31 जुलाई, दुबौलिया परिसर में 05 अगस्त, हर्रैया परिसर में 08 अगस्त, विक्रमजोत परिसर में 12 अगस्त, परसरामपुर परिसर में 14 अगस्त, गौर परिसर में 19 अगस्त, सल्टौआ गोपालपुर परिसर में 21 अगस्त, रामनगर परिसर में 26 अगस्त, रुधौली परिसर में 29 अगस्त, कप्तानगंज परिसर में 02 सितम्बर, कुदरहा परिसर में 04 सितम्बर, बस्ती सदर परिसर में 12 सितम्बर, साऊघाट परिसर में 16 सितम्बर तथा बनकटी परिसर में 18 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment