संत कबीर नगर। अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार ने बताया है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के उद्देश्य से तीन दिवसीय कैम्प के दूसरे दिन शुक्रवार को विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद के कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही । 126 उपभोक्ताओं ने गलत बिल,मीटर खराब होने, नये कनेक्शन, भार वृद्धि समेत अन्य शिकायतें दर्ज करायी इनमें से 82 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया । कैम्प में 85 उपभोक्ताओं से 4.61 लाख राजस्व वसूली की गई । अधिशासी अभियन्ता इं. राजेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है जो पूरे प्रदेश के बिजली कार्यालयों में चल रहा है । कैम्प में आये सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निरस्तारण कराने का यथा सम्भव प्रयास किया जा रहा है । मेगा कैम्प का कल आखिरी दिन है ।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि विकास खण्ड खलीलाबाद के सभागार में माननीय विधायक खलीलाबाद विद्युत विभाग के मेगा कैंप में प्रातः 10:30 बजे उपस्थित रहेंगे एवं वन विभाग धनघटा के गेस्ट हाउस में माननीय विधायक धनघटा की उपस्थिति में दोपहर 02 बजे से मेगा कैम्प का आयोजन होगा।उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस मेगा कैम्प का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का तात्कालिक समाधान करा लें।

No comments:
Post a Comment