बस्ती । समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 25 जुलाई को वीरांगना पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्य तिथि पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मनाये जाने और 26 जुलाई को आरक्षण और ‘संविधान मान स्तम्भ दिवस’ के रूप में मनाये जाने की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्य तिथि पर आयोजन के साथ ही 26 जुलाई को आरक्षण और ‘संविधान मान स्तम्भ दिवस आफिसर्स क्लब के परिसर में दिन में 10 बजे से मनाया जायेगा। इसके लिये पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान के साथ ही अनेक वरिष्ठ नेता विचारक हिस्सा लेंगे। कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग पीडीए के माध्यम से संविधान की रक्षा को बचनबद्ध है।
बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, मो. स्वालेह, मो. सलीम, अरविन्द यादव, विजय विक्रम आर्य, आर.डी. निषाद, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, अजय यादव, समीर चौधरी, रन बहादुर यादव, विपिन त्रिपाठी, तूफानी यादव, बैजनाथ शर्मा, आर.डी. गोस्वामी, अरविन्द सोनकर, गीता भारती आदि ने कहा कि संविधान की रक्षा, साप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिये हमें निरन्तर कठिन परिश्रम करना होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी निर्णायक जीत हासिल करने के लिये बूथ स्तर पर निरन्तर सक्रियता बनाये रखना होगा। भाजपा संविधान और आरक्षण दोनों को बदलने के लिये निरन्तर माहौल बना रही है। उसके मंसूबे सफल न होने पाये इसके लिये समाजवादियों को संघर्ष जारी रखना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, गुलाब सोनकर, दीपक आर्य, सुशील यादव, युनूस आलम, जितेन्द्र यादव, राजदेव प्रसाद, जमील अहमद, मो. समीर, भोला पाण्डेय, विश्वम्भर चौधरी, राम अशीष वर्मा, राजू गौड़, हरीश, रामशव्द यादव, जहीर, संजय गौतम, रामसकल मौर्य, राहुल सिंह, पंकज निषाद, राम प्रकाश सुमन, निजामुद्दीन, कक्कू शुक्ला गौरीशंकर, अरूण कुमार मिश्र के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment