<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 18, 2025

कर्नल विशाल दुबे ने स्कूल के सभी बच्चों को कारगिल युद्ध में जवानों द्वारा की गई पराक्रम की सुनाई गाथा

कर्नल विशाल दुबे 

गोरखपुर। देश में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है इसी के तारतम्य में भारत रक्षा पर्व अभियान चलाया जा रहा है। आज पी०एन० पब्लिक स्कूल जंगल धुषण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दुबे ने स्कूल के सभी बच्चों को कारगिल युद्ध में जवानों द्वारा की गई पराक्रम की गाथा सुनाई। कर्नल दुबे ने बताया कि कारगिल युद्ध पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक ऊंचाई पर भारत के द्वारा लड़ा जाने वाला युद्ध था। इस युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 से हुई और 8 मई को कारगिल में मेरा पहला दिन था हमारे यूनिट 10 पैरा फोर्सेज ने वहां दुश्मन के भीषण बमबारी के बीच अपना अदम्य साहस दिखाते हुए अग्रिम मोर्चे पर कमान संभाला तथा पीछे से भी लॉजिस्टिक और मेंटेनेंस के जरिए पूरे यूनिट को सपोर्ट किया। हमारा मिशन था कि हम चौकी नंबर 5114 पर कब्जा करें और हमने अपनी टीम के साथ दुश्मन के सभी हथियारों को नष्ट करते हुए यह कार्य कर दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता द्विवेदी ने कहा कि हम जितना ही अपने देश और अपने सेवा के जवानों के बारे में जानेंगे उतना ही उनके प्रति हमारे हृदय में सम्मान बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था बल्कि हमारे देश के वीर जवानों का निष्ठा साहस एवं मातृभूमि के लिए की गई अपने समर्पण की गवाही थी।
बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कर्नल दुबे ने कहा कि भारतीय सेना मैं सेवा करना सिर्फ अपने कैरियर के ही लिहाज से नहीं बल्कि मातृभूमि के सेवा के लिहाज से भी सबसे उत्तम है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक गण एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages