<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 26, 2025

किसानों को मुआवजा देने के साथ ही नहरों की समुचित व्यवस्था करे सरकार - प्रमोद चौधरी


बस्ती। बरसात न होने से किसान परेशान हैं, धान की फसल बरबाद हो रही है और जरूरत पर नहर सूखी है। इन सवालों को लेकर शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ावर्ग के जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने भानपुर तहसील क्षेत्र के महनुआ चौराहा के निकट पकरी रजवाहा माइनर पर प्रदर्शन करते हुये जल सत्याग्रह किया। इस दौरान अधिकारियों ने सूखी नहर में पानी भी छोड़ दिया किन्तु किसान और सुभासपा नेता मांगो को लेकर अड़े रहे। प्रमोद चौधरी ने कहा कि किसान किन परिस्थितियों में काम करते हैं यह अधिकारी समझने को तैयार नही है। सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करे। सरयू नहर खण्ड के सहायक अभियन्ता विजय कुमार आर्य के समझाने बुझाने और आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।
इसके पूर्व भानपुर तहसील क्षेत्र के महनुआ चौराहे के समीप पकड़ी रजवाहा माइनर पर सुहेलदेव समाज पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता नहर में उतर गए और ‘नहर विभाग होश में आओ’ जैसे नारों के साथ जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि नहरों पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद उनमें एक बूंद पानी नहीं है, जिससे खेती पूरी तरह से चौपट हो रही है।धरने में किसान नहर के भीतर खड़े होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
प्रमुख मांगों में नहरों का कुशल संचालन, नहरों में निकली जमीनों का मुआवजा दिये जाने, पकड़ी रजवाहा पुलिया से भगवानपुर पुलिया तक पक्की कराने, नहरों की साफ सफाई नियमित कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
जल सत्या्रह के दौरान मुख्य रूप से मौके पर रमेश चंद्र वर्मा, जिला प्रमुख महासचिव  सूरज गौतम, अजीत चौधरी, अजय चौधरी, कुलदीप शुक्ला, कोमल निषाद, चंद्रकांत, कोमल निषाद, शुभम शुक्ला, अमन चौहान, संदीप के साथ ही  सैकड़ों किसान, नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages