बस्ती। सोमवार को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल सोनहा थाना क्षेत्र के टेडीकुइयां गांव पहुंचा और नग्न अवस्था में मिले बालिका के शव मामले में परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पीडिता के माता-पिता, मामी और ग्रामीणों ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि बालिका का अर्धनग्न शव मिलने से सभी लोग हैरान है।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने बताया कि बालिका रहमानीनूर संतकबीर नगर जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की निवासिनी थी और अपनी मां के साथ मामा के घर पर रह रही थी। बालिका के साथ संभव है कि दुराचार हुआ हो और बाद में बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी हो। कहा कि प्रदेश और जनपद में इस प्रकार की घटनायें लगातार बढ रही है। मांग किया कि रहमानीनूर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ा दण्ड और पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाया जाय। प्रतिनिधि मण्डल में रूधौली विधानसभाध्यक्ष मो. इशहाक चौधरी, विन्दु चौधरी, शिव कुमार चौधरी, श्रीराम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment