<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 22, 2025

IMD ने कई राज्यों में जताई बारिश की चेतावनी, भारी बरसात की संभावना


नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी जिससे लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार की सुबह से शुक्रवार सुबह तक बारिश की चेतावनी जारी की है जो कई अलग अलग राज्यों के लिए है। पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश व पूर्वाेत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की मानें तो गांगेय पश्चिम बंगाल में, हल्दिया (पूर्वी मेदिनीपुर) में 10 सेमी वर्षा दर्ज की गई, इसके बाद डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना) में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई। कोलकाता के दमदम और अलीपुर स्टेशनों (उत्तर 24 परगना और कोलकाता) में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दीघा (उत्तर 24 परगना) में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।
कोंकण और गोवा में भी वर्षा हुई, पंजिम (उत्तरी गोवा) में 9 सेमी, तथा मुंबई (सांताक्रूज़) और रत्नागिरी (रत्नागिरी) दोनों में 3-3 सेमी वर्षा दर्ज की गई। तटीय आंध्र प्रदेश में, अमरावती (गुंटूर) में 9 सेमी, जबकि मछलीपट्टनम और विशाखापत्तनम (कृष्णा और विशाखापत्तनम) में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। नेल्लोर (श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर) में 4 सेमी, और विजयवाड़ा-गन्नावरम और बापटला (कृष्णा और बापटला) प्रत्येक में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। 
ओडिशा में झारसुगुड़ा में 3 सेमी और पारादीप बंदरगाह (जगतसिंहपुर) में 2सेमी वर्षा दर्ज की गई। तटीय कर्नाटक के मैंगलोर (बाजपे, दक्षिण कन्नड़) में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (गोरखपुर) और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कालाबुरागी (कालाबुरागी) प्रत्येक में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। हरियाणा के चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर (पापुम पारे) में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई। केरल और माहे में, कन्नानोर (कन्नूर) में बारिश दर्ज की गई, हालांकि सारांश में विशिष्ट आंकड़े विस्तृत रूप से नहीं बताए गए।
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, कैलाशहर (उनाकोटी) में 8 सेमी और अगरतला (पश्चिम त्रिपुरा) में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। असम और मेघालय में धुबरी (धुबरी) में 7 सेमी, चेरापूंजी (पूर्वी खासी हिल्स) में 3 सेमी और शिलांग (पूर्वी खासी हिल्स) में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के श्री विजयपुरम (दक्षिण अंडमान) में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। मराठावाड़ा के औरंगाबाद (चिकलथाना, औरंगाबाद) में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि तेलंगाना के हैदराबाद और रामगुंडम (हैदराबाद और पेड्डापल्ली) में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई। मध्य महाराष्ट्र के सोलापुर (सोलापुर) और विदर्भ के नागपुर (सोनेगांव एयरपोर्ट, नागपुर) में क्रमशः 4 सेमी और 3 सेमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल सहित पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages