बस्ती। गुरूवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब सभागार में प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में वक्ताओं ने राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्टों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के साथ पुरानी पेंशन बहाली पर जोर दिया गया। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी डा. हरीश सिंह और डा. अरविन्द निगम की देख रेख में हुये चुनाव में उदयभान पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामनरायन चौधरी को 2 मतों से पराजित कर अध्यक्ष बने। मंत्री पद के चुनाव में रामलाल तिवारी ने 24 मतों से राम नरेश तिवारी को पराजित कर जीत दर्ज किया। अन्य पदों पर अध्यक्ष और मंत्री की सहमति से पदाधिकारी मनोनीत किये जायेंगे।
द्विवार्षिक अधिवेशन को पेंशनर्स संघ अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय आदि ने सम्बोधित कर एकजुटता पर जोर दिया। संचालन राम प्रकाश सिंह ने किया। मुख्य रूप से दिनेश चन्द्र पाण्डेय, शीतल प्रसाद पाण्डेय, रत्नेश कुमार मिश्र, दिनेश कुमार श्रीवास्तव के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment