<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 1, 2025

108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत ई.एम.टी. रंजीत और पायलट घनश्याम को किया गया नेशनल अवार्ड से सम्मानित



बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को नेशनल अवार्ड का सम्मान मिला। 108 एंबुलेंस सेवा ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा हैदराबाद में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में बस्ती जिले से ई.एम.टी. रंजीत और पायलट घनश्याम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पहली बार हुआ है कि लगातार दूसरी बार भी यह सम्मान बस्ती जिले को मिला है। यह सम्मान पूरे उत्तर प्रदेश से केवल एक ई.एम.टी. और एक पायलट को प्राप्त हुआ है। यह दोनों बस्ती जिले के 108 एंबुलेंस UP32FG0701 पर कार्यरत हैं। रंजीत और घनश्याम ने एक गंभीर रोड हादसे (आरटीए) के दौरान मरीज को प्री-हॉस्पिटल केयर प्रदान करते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया जिसमें यह लोग एंबुलेंस में उपस्थित उपकरण के द्वारा घायल के पैर को बचाने में कामयाब हुए थे। उनके इस कार्य को बहादुरी और समझदारी के साथ निभाने के कारण उन्हें बेस्ट ई.एम.टी और बेस्ट पायलट के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। इस अवसर पर बस्ती जिले के प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए कहा यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है लगातार दूसरी बार बस्ती जिले के कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है। हमारा उद्देश्य यह है कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी निष्ठा से करना चाहिए। यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में बस्ती से और अधिक अवार्ड प्राप्त होंगे।
साथी उन्होंने कर्मचारियों से यह अपील भी की है कि "इसी तरह भविष्य में प्री-हॉस्पिटल केयर देते हुए मरीज के साथ उचित व्यवहार रखें और प्रोटोकॉल का पालन करें। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके और 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा पर इसी तरह लोगों का भरोसा बना रहे।"
यह सम्मान जिले के स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि बस्ती जिले से भविष्य में और भी पुरस्कार प्राप्त होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages