<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 1, 2025

यूपी की कानून व्यवस्था खतरे में, दलितों की अस्मिता पर हमला बर्दाश्त नहीं - महेन्द्रनाथ यादव


बस्ती। गुरूवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा लगातार दिये जा रहे जान माल की धमकी, उनके आवास और काफिले पर हमला, उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढती घटनाओें को देखते हुये संविधान और लोकतंत्र की भावना के अनुरूप निर्णय लिये जाय। बूंदा बांदी, बारिश, ओले पड़ने के दौरान हजारों समाजवादी केन्द्र और राज्य सरकार की मनमानी के विरोध में नारे लगा रहे थे। समाजवादी नेता, कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और डीएम कार्यालय तक पद यात्रा कर ज्ञापन सौंपा।  
ज्ञापन देने के बाद सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर किया गया हमला भारतीय लोकतंत्र और दलितों की अस्मिता पर हमला है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। कहा कि करणी सेना द्वारा सत्ता के संरक्षण में जिस प्रकार से अराजकता फैलाया जा रहा है उस पर सरकार और प्रशासन की चुप्पी हैरान करने वाली है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। आये दिन हत्या, लूट, छिनैती की घटनायें बढ रही हैं। थाना, अस्पताल, तहसील आदि में गरीबोें की कोई सुनाई नहीं हो रही है। यूपी में कानून का राज खतरे में हैं, ऐसे में राष्ट्रपति स्वतः संज्ञान ले जिससे संविधान और कानून का राज बना रहे।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, विधानसभाध्यक्ष मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुर यादव, चेयरमैन  धीरसेन निषाद, चन्द्र प्रकाश चौधरी, अरविन्द सोनकर के साथ ही समीर चौधरी, गुलाम गौस, विपिन त्रिपाठी, रहमान सिद्दीकी, अजय यादव, अखिलेश यादव, गीता भारती, इन्द्रावती आदि ने एक स्वर से मांग किया कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर जान लेवा हमलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर करणी सेना के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गुलाब सोनकर, प्रशान्त कुमार यादव, दिनेश तिवारी, राजेन्द्र चौरसिया, इन्द्रजीत यादव, मो. तनवीर, उदय प्रताप यादव, कक्कू शुक्ला, श्याम सुन्दर यादव, तूफानी यादव, हनुमान प्रसाद, अकबर अली, रजनीश यादव, प्रभाकर वर्मा, राकेश चौधरी, युनूस आलम, धर्मराज यादव, संजय गौतम, पंकज निषाद, विशाल सोनकर, गौरीशंकर, रजवन्त यादव, बीरू विश्वकर्मा, रौनक उपाध्याय, पंकज मिश्र, लवकुश गौतम, मंशाराम कन्नौजिया के साथ बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages