बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से मजदूर दिवस पर सैकड़ों मजदूरों को गमछा, मिठाई, पानी की बोतल आदि देकर उनका सम्मान किया गया। चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी, सतेन्द्र कुमार दूबे एवं सचिव रंजीत श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार ओझा ने आज सुबह कटरा चौराहा स्थित सांई मंदिर पहुंचकर यहां काम की तलाश कर रहे मजदूरों का हौसला बढ़ाया और उन्हे हीट वेव से बचने तथा शरीर को गर्मी के इस मौसम में हाइड्रेट रखने की सलाह दिया।
डा. प्रमोद ने कहा काम करना सभी के जिये जरूरी भी है और मजबूरी भी। लेकिन हमे अपने स्वास्थ्य की प्राथमिकताओं को भी समझना होगा। समय से पहले शरीरिक अयोग्यता या अक्षमता से परिवार पर अचानक बोझ पड़ जाता है। सतर्कता दीर्घ अवधि तक स्वस्थ रखती है। उन्होने सभी मजदूरों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दिया। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कुशल अकुशल सभी श्रमिकों का सम्मान होना चाहिये। हालांकि सरकार की तमाम योजनाओं का श्रमिकों को लाभ प्राप्त हो रहा है, फिर भी निजी स्तर पर भी श्रमिकों के प्रति सहानुभूति दिखनी चाहिये। सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय, संतोष सिंह, अशोक सिंह, राहुल श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव, इमरान अली ने सोसायटी के इस पहल की सराहना किया है।
No comments:
Post a Comment