<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 2, 2025

वन नेशन वन इलेक्शन से व्यापार को मिलेगा बल, व्यापारियों ने किया समर्थन

- बार-बार चुनाव होने से देश की आर्थिक, मानव संसाधन और प्रशासनिक ऊर्जा बर्बाद होती है - विवेकानन्द मिश्र 

बस्ती। प्रेस क्लब कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित व्यापारी वर्ग समागम संगोष्ठी में व्यापारिक समुदाय ने वन नेशन वन इलेक्शन का जोरदार समर्थन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नेतृत्व में जिले के कई प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी ने की। इस आयोजन में ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, संत कुमार कसौधन, राधेश्याम कसौधन, रामतेज गुप्ता विचार व्यक्त किए। व्यापारी वर्ग का मानना है कि वन नेशन वन इलेक्शन से उनके व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी, स्थायित्व आएगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश की आर्थिक, मानव संसाधन और प्रशासनिक ऊर्जा बर्बाद होती है, जिसका सबसे अधिक नुकसान व्यापारिक गतिविधियों को होता है। उन्होंने कहा कि यदि एक साथ चुनाव होंगे तो देश को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि व्यापार को भी स्थिरता और प्रगति का अवसर मिलेगा।
जगदीश अग्रहरी ने कहा कि लगातार चुनावी गतिविधियों के चलते सरकारी मशीनरी का व्यापारिक कार्यों से ध्यान हट जाता है। इससे न सिर्फ विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं, बल्कि बाजार में भी अस्थिरता बनी रहती है। पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को भी उन्होंने रेखांकित किया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड भेजकर वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करने का निर्णय लिया, ताकि व्यापारिक दृष्टिकोण से देश में स्थायित्व और विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस कार्यक्रम में ध्रुव कसौधन, अमृत कुमार वर्मा, श्रुति कुमार अग्रहरी, नीरज पाण्डेय, रमेश गुप्ता, सतीश सोनकर, गौरव अग्रवाल, संजय गुप्ता, बेचू लाल अग्रहरी, अजीत अग्रहरी, सौरभ गुप्ता, रविन्द्र कश्यप, माता प्रसाद कसौधन अनिल निषाद, पवन कसौधन, डिंकल कसौधन, बलराम गुप्ता, शिवकुमार अग्रहरी, आकाश कसौधन, सोनू कसौधन, सतीश द्विवेदी, आदित्य शर्मा, राधेश्याम जायसवाल, संत कुमार कसौधन, बलराम गुप्ता, अरविंद चौधरी, अजीत अग्रहरी,  सोनू कसौधन, शिवम कसौधन, मुकेश अग्रहरी, रोहित अग्रहरी, निखिल अग्रहरी, वीरेंद्र बरनवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages