जनरल बॉडी बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि ई रिक्शा चालक वास्तव में श्रमिक ही है जो रिक्शा चला कर परिवार को पाल रहा है। बिखरे हुए होने पर इन्हें अनावश्यक रूप से प्रशासन से लगायत दबंगों तक का उत्पीड़न ,दमन सहना पड़ता है। आज संगठन बनने के बाद एक जुट आवाज उठा सकने में सक्षम होंगे। यूनियन का गठन एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम है।
यूनियन के संयोजक संतोष कुमार यादव ने कहा कि यूनियन जनपद में बेहतर ट्रैफिक संचालन में अपने सुझाव देने ,वार्ता करके समस्याओं के हल करने का इच्छुक है और सहयोग भी करेगा। दूसरी ओर ट्रैफिक संचलन में उठ रही समस्याओं की आड़ में एक तरफा दोषी ठहराने और मनमाने ढंग से दमन और उत्पीड़न का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी करेगा। संगठन वार्ता के जरिए समस्याओं के समाधान का पक्षधर है।
पांच सदस्यीय संयोजन समिति में संतोष कुमार यादव संयोजक सहित कमलेश, वसीम, नवनीत और सुरेश कुमार शामिल है। जनरल बॉडी बैठक में दर्जनों ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment