बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस एवं आबकारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 55 लीटर अवैध कच्ची शराब, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना परसरामपुर पुलिस व आबकारी पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह के विरुद्ध छापेमारी व दबिश देकर की गई बड़ी कार्यवाही, पुलिस टीम द्वारा चौकी सिकंदरपुर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र स्व0 रामप्यारे सोनकर निवासी सिकन्दरपुर काली माँ का स्थान थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर मौके से 55 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 133/2025 धारा 60(2), 63 आबकारी अधिनियम व धारा 274 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment