बस्ती। मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के मण्डल सह संयोजक अजय आजाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बायपोखर में अनुसूचित जाति की महिला कुसुम देवी पत्नी दिनेश कुमार के छप्पर के घर को दबंगों से बचाया जाय। 20 मई को कुसुम के बेटी का विवाह है। वह परेशान है कि दबंगो ने यदि झोपड़ी गिरा दिया तो उसका क्या होगा।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बायपोखर में अनुसूचित जाति की महिला कुसुम देवी पत्नी दिनेश कुमार के छप्पर के घर को गांव के ही धु्रव कुमार पुत्र राम सरन, रवीन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार, सुनीता, नीतू आदि अपने मकान में एक नया दरवाजा खोलकर पुराना रास्ता जो चिन्ताहरण के घर को जाता है रास्ता समेत उसके घर को कब्जा करने की नीयत से गत 16 अप्रैल को घर में चढ आये और जाति सूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसे और उसके पति को मारा पीटा। धमकी दिया कि घर छोड़कर भाग जाओ वरना घर में आग लगा देंगे। कुसुम देवी को आशंका है कि उक्त लोग कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। उसने अपने परिवार और झोपड़ी के रक्षा की गुहार लगाया है।
ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश सचान ने चेतावनी दिया कि यदि न्याय न मिला तो संगठन संघर्ष को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालोें में नासिर अली, शैलेन्द्र राना, विशाल, बुद्धि प्रकाश एडवोकेट, रितेश कुमार, श्याम सुन्दर उर्फ पप्पू आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment