संत कबीर नगर। क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के निर्देश के क्रम में सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भॉति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पदम भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार ऐसे खिलाडियों, महानुभाव/महानुभाओं को प्रदान किया जायेगा जो ओलम्पिक/अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया हो और पदक जीते/प्रतिभाग किया हो, पर्वतारोहण तथा खेलों के क्षेत्र में विषेश योगदान दिया हो।
उन्होंने बताया कि जनपद संतकबीरनगर के इच्छुक अर्ह एवं ऐसे खिलाडियों, महानुभाव/महानुभाओं जिन्होंने ओलम्पिक/अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उपलब्धि अर्जित की हो, पर्वतारोहण एवं खेल के क्षेत्र में विषेश योगदान दिया हो, अपना पूर्ण बायोडाटा, फोटो सहित निर्धारित प्रारूप पत्र पर व्यक्तित्व व कृतित्व (खेल से सम्बन्धित) के सम्बन्ध में ‘साइटेशन‘ (तीन प्रतियों में) प्राप्त कर दिनांक 20 मई 2025 तक इस कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित आवेदन प्रारूप पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा दिनांक 20 मई 2025 के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें।
No comments:
Post a Comment