<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 2, 2025

जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे- जितेन्द्र श्रीवास्तव


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए जन पंचायत 322 शहर विधानसभा के सेक्टर नंबर 5 लच्छीपुर भगौती चौराहे के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता 322 शहर  विधानसभा के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी मौजूद रहे। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का संचालन महानगर के उपाध्यक्ष इमरान खान ने किया।

मुख्य अतिथि शब्बीर कुरैशी ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजन शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक - नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं।  

322 शहर विधानसभा के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे। 

आज जो हो रहा है सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। 

देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रौनक श्रीवास्तव अनिकेत भारती मंजेश यादव सरिता सिंह रामवृक्ष मौर्य अनिल यादव विजय यादव राहुल अग्रहरि रामभवन शार्मा दानीश अली आफताब निजामी हरिद्वार विश्वकर्मा जनार्दन चौधरी लालमान यादव फाइल मिर्जा सिद्दीकी भाई बंटी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 

      

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages