<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 30, 2025

demo-image

टोल प्लाजा की मनमानी के विरोध में सरदार सेना ने सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

1001538705

बस्ती । गुरूवार को टोल प्लाजा पर जबरन वसूली, मनमानी और यात्रियों के साथ अभद्रता किये जाने के मामलों को लेकर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष आकाश पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि टोल प्लाजा पर मनमानी को रोकवाया जाय।

ज्ञापन देने के बाद चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि बस्ती जनपद में तीन-तीन टोल प्लाजा बना हुआ है । आये दिन यू.पी. 51 वाले वाहनों, स्थानीय जनता से टोल प्लाजा पर जबरिया वसूली की जा रही है। नियम बताने पर टोल कर्मियों द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि जनपद में एक ही टोल प्लाजा होना चाहिये। इसकी जांच कराकर अन्य दो टोल प्लाजा को बंद कराया जाय। कहा कि लोग अगर टोल क्रास कर जाते हैं तो रात में मैसेज आता है कि टोल कट गया। छात्र नेता दूधनाथ पटेल ने मांग किया कि टोल प्लाजा पर मनमानी बंद कराया जाय। बृजेश पटेल ने बताया कि डीएम ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
टोल प्लाजा के समस्या समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बंशीलाल, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक चौधरी, आकाश पटेल, लवकुश चौधरी, मनीष चौधरी, प्रशान्त वर्मा, प्रदीप चौधरी, अमित चौधरी, सर्वेश चौधरी, शिवा चौधरी, सूर्यनाथ, राजू, मोतीलाल, वीरेन्द्र, राम हरख आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages