गोरखपुर। थाना एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोरखपुर में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बन्धुआ मजदूरी की रोकथाम व एक युद्ध नशे के विरूद्ध चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र कैन्ट, रामगढ़ताल, गीडा, खजनी में पडने वाली दुकानें ,वर्कशाप ,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर चेकिंग की गयी । जिसके अन्तर्गत कुल 04 प्रतिष्ठानों से 07 बालक/किशोर श्रमिकों को कार्य से मुक्त कराते हुए प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार निरीक्षण टिप्पणी जारी की गई एवं दुकानदारों जनता व वर्कशाप के मालिकों को नाबालिग बालकों से बालश्रम न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment