सिद्धार्थनगर। संविधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा संविधान शपथ को पढ़ा गया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ को दोहराया गया।
“हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ प्रेमसागर चौधरी, ओम प्रकाश पाण्डेय, दिलीप कुमार, अनिरूद्ध मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्रा, राम केवल, पीताम्बर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, नजमुल हुदा तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment