<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 26, 2023

पूर्वोत्तर रेलवे के 38 प्रमुख स्टेशनों पर टीवी स्क्रीन पर हुआ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

गोरखपुर। आकाशवाणी से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 107वें एपिसोड का पूर्वाेत्तर रेलवे के 38 प्रमुख स्टेशनों पर टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण 26 नवम्बर को हुआ, जिसे स्टेशनों पर आने वाले भारी संख्या में यात्रियों ने देखा और सुना, जो कि यात्रियों को काफी रूचिकर लगा।

कार्यक्रम का प्रसारण पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, आनन्दनगर, वभनान, गोंडा, बुढ़वल, तुलसीपुर, बलरामपुर, मनकापुर, विसवां, सीतापुर, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, लखनऊ जं., बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा, प्रयागराज रामबाग, औंड़िहार, सीवान, दुरौंधा, भटनी, सलेमपुर, मथुरा छावनी, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, रूद्रपुर सिटी, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी सहित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के कुल 244 टीवी स्क्रीन पर हुआ। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, लखनऊ, बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर बड़े स्क्रीन लगाये गये जिसपर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इन स्क्रीनों पर प्रसारित हो रहे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भारी संख्या में यात्रियों ने बड़े चाव से देखा और सुना।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages