लखनऊ। राजधानी में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के उपलक्ष्य में माननीयो का जमावड़ा देखने को मिलेगा। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं अन्य गणमान्य शामिल होंगे।
इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही एकता दौड़ में छात्रों, युवाओं और एथलीटों सहित बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। जिसे “रन फॉर यूनिटी” शुरुआत गंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा से होगी जो केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त की जायेगी।
दौड़ के समापन पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्टेडियम में प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे। जिसमें युवाओं को 1.5 किमी की इस दौड़ के लिए सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता और फिट इंडिया का संदेश देकर “रन फॉर यूनिटी” में हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment