<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 30, 2023

मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक की मौत

म्रतक की रिंकू राजभर की फाइल फोटो

बस्ती (महादेवा)। छोटा सा बिबाद बन गया मौत का कारण इलाज के दौरान रिंकू को लखनऊ ले जा रही रास्ते में मौत। लालगंज के मनोरमा कुआनो नदी के संगम घाट पर शनिवार को देर रात प्रतिभा विसर्जन के दौरान टाली हटाने और आरती को लेकर दो गांवो की दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों से विवाद हो गया। मनोरमा कुवानो नदी के घाट पर शोभनपार( भरपुरवा) लोग गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लालगंज घाट पर ले गए थे।

जहां ताली खड़ी करके डीजे पर डांस करने लगे। तभी लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी (केवटहिया) पूर्वी के लोग अपने गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर पहुंच गए। उन लोगों ने टली हटाने के लिए  कहा तो शोभनपार के लोग टाली ना हटाने पर अड गए। वह लोग कहने वालों की आरती करने के बाद वहां से हटेंगे। देखते देखते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। परंतु विसर्जन करने के वापस लौटते समय लालगंज मुंडेरवा मार्ग पर गौर धंधा गांव के पास पहले से ही पहुंचे नेवारी (केवटहिया) के लोगों ने विसर्जन करके लौट रहे शोभन पर गांव के लोगों के ऊपर पत्थर चलाना शुरु कर दिया देखते-देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर एस  ओ जितेंद्र सिंह , महादेवा चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। दर्जनों घायल हो गए लोगो को उन्होंने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। बताते हैं कि पुलिस अगर मौके पर सक्रिय होती यह घटना टाली जा सकती है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर के एसडीएम कोर्ट में भेज दिया जहां पर एसडीएम सदर ने जेल भेज दिया। आज रिंकू का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages