<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 12, 2023

गो आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुधार करने के लिए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित


बस्ती। वृहद स्थायी गो आश्रय स्थलों एवं अस्थाई गो आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुधार करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित  समीक्षा बैठक में उन्होंने पालतू जानवरों को खुले में छोड़ने वाले गो पालको के जानवरों को पकड़ने पर जुर्माना वसूल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पहले उनको नोटिस दी जाएगी और इसके बाद जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोबारा या तिबारा पकडे जाने पर जुर्माना डबल वसूल किया जाएगा। उन्होंने नारायणपुर गौशाला में जानवर कम रखें जाने एवं रिपोर्ट में अधिक संख्या में गोवंश दिखाए जाने पर वहां के सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत हर्रैया को बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने तथा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थलों में भूसा सुरक्षित रखने तथा नेपियर घास बुवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कुल 57 में से मात्र 25 अधिकारियों द्वारा गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा 3 दिन के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने वृहद गो आश्रय स्थलों में टूट-फूट की मरम्मत कराने तथा अधूरे कार्यों को पूर्ण करा कर 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गो आश्रय  स्थलों का भ्रमण करें तथा गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होंने वृहद गो आश्रय स्थल रमना तौफीक, कोयलपुरा, सरौता, उदवंतपुर, कठौती, सऊदी में पूरी क्षमता से गोवंश सुरक्षित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि कांजी हाउस की व्यवस्था में सुधार लाएं तथा अधिक से अधिक जानवर संरक्षित करें। ईओ नगरपालिका ने बताया कि खुले में छोड़े गए मालिकान से ₹.11000 जुर्माना वसूल किया गया है। डीसी मनरेगा ने बताया कि 48 स्थानों पर नेपियर घास लगाई गई है।

विद्युत विभाग के बिलों के भुगतान के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में 5 विभागों द्वारा बिलों के भुगतान के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीडीओ इन विभागों की अलग से बैठक करके समन्वय कराएगे ।उन्होंने ग्राम स्तर पर कैम्प आयोजित करके बिलों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। झटपट पोर्टल की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 15 सितम्बर तक सभी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन कराना सुरक्षित करें। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों का विद्युतीकरण कराने का भी निर्देश दिया है।

अयोध्या शाखा की 39 में से 12 नहरों के टेल तक पानी ना पहुंचाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा अधिशासी अभियंता को कार्यवाही की चेतावनी दिया है। उन्होंने कहा कि कलवारी क्षेत्र के तीनों नहरों में पानी नहीं आ रहा है। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड ,अयोध्या शाखा कमियों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते कार्य पूर्ण ना करने के कारण किसानो को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने गोंडा शाखा के सहायक अभियंता को भी कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया है।

बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉक्टर आर.पी.मिश्रा, पीडी राजेश झा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला,  अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम, महेंद्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, डीसी मनरेगा संजय शर्मा,  सत्यवीर सिंह, विभागीय अधिकारी गण, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages