<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 12, 2023

आगामी 13 से 15 अगस्त तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : मुख्य विकास अधिकारी


बस्ती। आगामी 13, 14 एवं 15 अगस्त 2023 को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे जी०आई०सी० से तिरंगा यात्रा, 11ः30 बजे   कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक सम्मेलन कार्यक्रम, 12ः00 बजे लालगंज (कुदरहा) में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण एवं अमृत वाटिका तथा 03ः00 बजे अगौना (बहादुरपुर) में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को 11ः00 बजे अमृत रथ यात्रा का आगमन हर्रैया नेशनल इण्टर कालेज में, 11ः00 बजे फुटहिया पर तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 01ः00 बजे कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 04ः00 बजे शहीद भगत सिंह चौराहा से मौन जुलूस एवं आडिटोरियम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी व प्रदर्शनी तथा 05ः00 बजे आडिटोरियम में अमृत रथ यात्रा का आगमन एवं लेजर शो व म्यूजिकल बैण्ड बाजा के साथ देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 09ः15 बजे से मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण, 10ः15 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11ः00 बजे कनेथू बुर्जुग एवं लेदवा में मंत्री डा० संजय निषाद द्वारा झण्डारोहण, अमृतफलक, वृक्षारोपण, 05ः00 बजे से आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages