<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 6, 2021

तीन जेई पर सेवा समाप्ति की लटकी तलवार, एफआईआर दर्ज

बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत नगर पंचायत बभनान में जे0ई0 रन्दीप यादव, उदय शुक्ला एवं जैनेन्द्र चौधरी को जॉच में दोषी पाये जाने पर इनकी सेवा समाप्ति के लिए संस्था को संस्तुति भेजी गयी है। साथ ही तीनों जे0ई0 के विरूद्ध एफ0आई0आर0 भी दर्ज करायी गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि बभनान में इस योजना में शिकायते प्राप्त हुयी थी, जिसकी जॉच डूडा के प्रबन्धक एंव संस्था के जिला समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी। जॉच में ये तीनों जे0ई0 दोषी पाये गये है।

उन्होने बताया कि भविष्य में जॉच में यदि अन्य कर्मचारी भी दोषी पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा है कि यदि संस्था क्रिएटिव कन्सोर्टियम द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर नियंत्रण नही लगाया जाता है, तो संस्था को ब्लैकलिस्ट करने के लिए कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होने लोगों से अपील किया है कि किसी प्रकार के बहकावे में न आवें तथा यदि किसी कर्मचारी द्वारा आवास दिलाने के नाम पर धन मांगा जाता है, तो तत्काल उसकी सूचना परियोजना अधिकारी डूडा एवं परियोजना निदेशक/एडीएम को लिखित या मौखिक रूप से उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी बताया कि परियोजना अधिकारी का चार्ज अब डिप्टी कलेक्टर आशाराम वर्मा को दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages