उन्होने बताया कि भविष्य में जॉच में यदि अन्य कर्मचारी भी दोषी पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा है कि यदि संस्था क्रिएटिव कन्सोर्टियम द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर नियंत्रण नही लगाया जाता है, तो संस्था को ब्लैकलिस्ट करने के लिए कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने लोगों से अपील किया है कि किसी प्रकार के बहकावे में न आवें तथा यदि किसी कर्मचारी द्वारा आवास दिलाने के नाम पर धन मांगा जाता है, तो तत्काल उसकी सूचना परियोजना अधिकारी डूडा एवं परियोजना निदेशक/एडीएम को लिखित या मौखिक रूप से उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी बताया कि परियोजना अधिकारी का चार्ज अब डिप्टी कलेक्टर आशाराम वर्मा को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment