गोरखपुर। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक 69वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) वॉलीबाल चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने किया।
शुभारंभ समारोह में भारतीय रेल की 18 टीमों—दक्षिण पश्चिम रेलवे, आई.सी.एफ., पूर्वी सीमान्त रेलवे, उत्तर रेलवे, बी.एल.डब्लू., दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे—के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
पहले मैच में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने पूर्व तटीय रेलवे को 3-0 से हराया। इसी तरह, उत्तर रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 3-0 से परास्त किया।
अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि रेलवे खेलों और खिलाड़ियों के लिए उन्नत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने और आत्मविश्वास के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया।
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों बल्कि गोरखपुर और आसपास के लोगों को भी खेलों के प्रति आकर्षित करेगा।
शुभारंभ के अवसर पर ‘‘ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी स्कूल’’ के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान भूतपूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी एन. गोविन्दराज के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबाल प्रेमियों को उच्च स्तरीय मुकाबलों का आनंद लेने और उदीयमान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिलेगा।
.jpg)
No comments:
Post a Comment