<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 21, 2025

यह निर्णय विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को राहत देने वाला है - हरीश द्विवेदी

बस्ती। भाजपा कार्यालय पर नए जीएसटी दरो को लेकर पूर्व सांसद असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता की। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलो में 18 से 24 सितम्बर तक यह प्रेस वार्ता होनी है। जिसके तहत रविवार को असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के साथ पत्रकारो से नए लागू जीएसटी दरो पर सरकार का पक्ष रखा।
पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने जीएसटी की नई दरों को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि यह निर्णय विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को राहत देने वाला है। अब जीएसटी में केवल दो स्लैब - 5 और 18 प्रतिशत होंगे, जबकि विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत दर लागू होगी। नई दरें 22 सितम्बर को नवरात्र के पहले दिन से प्रभावी होंगी, जिसमें रोजमर्रा की लगभग 99 फीसदी वस्तुएँ शामिल हैं। घरेलू और शिक्षा से जुड़ी वस्तुएँ अब 0 या 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू समेत कई सामान सस्ते हो जाएंगे और घर का खर्च कम होगा। नये घर बनाने में लगभग 50 हजार की बचत होगी।
पूर्व सांसद ने बताया कि जीएसटी लागू होने से देश को 17 प्रकार के टैक्सों से मुक्ति मिली है और अब कर सीधे सरकार तक पहुँच रहा है। ‘‘यह कोई चुनावी वर्ष नहीं है, बल्कि जनता के हित को ध्यान में रखकर लिया गया ऐतिहासिक फैसला है,’’ उन्होंने कहा मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए द्विवेदी ने कहा कि आधारभूत संरचना विकास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना और मुफ्त राशन वितरण जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश वैश्विक स्तर पर नई पहचान बना रहा है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर भी मजबूती से उभरा है। भाजपा संगठन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव-गाँव और हर नागरिक तक पहुँचे।
प्रेस वार्ता में भानु प्रकाश मिश्र, विनय यादव, अभिषेक कुमार, अमृत वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’, वागीश सिंह, गौरव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages