<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 25, 2025

क्षेत्राधिकारी सदर ने आरोआईपी कर्मचारियों की मिटिंग कर दिया आवश्यक निर्देश

बस्ती। क्षेत्राधिकारी सदर/यूपी 112 जनपद बस्ती पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा कार्यालय में नियुक्त आरोआईपी/कार्यालय अधिकारी/कर्मचारीगणों की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर / यू0पी0-112 जनपद-बस्ती, द्वारा यू0पी0-112 जनपद-बस्ती के कार्यालय में नियुक्त आरोआईपी/कार्यालय अधिकारी / कर्मचारीगणों की मीटिंग किया गया। जिसमें आरोआईपी कर्मियों को सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग व जनपद के रिस्पान्स टाइम, कालर की संतुष्टि में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया । आरोआईपी कर्मियों को प्रत्येक इवेण्ट की मानीटरिंग करने व गम्भीर इवेण्टों से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराने तथा पीआरवी कर्मियों द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्पूर्ण तथ्यों को इवेण्ट एटीआर में विस्तृत रूप से अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ-साथ ही प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 की उपस्थिति में कार्यालय के समस्त अभिलेखों को अद्यतन करने, कार्यालय में उपलब्ध संसाधनों को जीपी लिस्ट में अंकित करने हेतु बताया गया । मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा श्रावण मास व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीआरवी कर्मियों को लगातार गश्त करने, सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सांप्रदायिक हिंसा आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ-साथ पीआरवी कर्मियों को महत्वपूर्ण स्थानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंको, एटीएम आदि के आस पास सघन एवं प्रभावी गस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यालय कर्मियों से पीआरवी वाहन पर उपलब्ध उपकरणों, संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया । पीआरवी कर्मियों से रात्रि के समय हूटर लाइट का प्रयोग कराने, वाहनों को सही दिशा में खड़ा करने, ड्यूटी के दौरान अच्छी वर्दी पहनने एवं जनता से सद्व्यवहार रखने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages