<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 10, 2025

पतंजलि योग समिति बस्ती ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, कहा गुरु शिष्य को अपने ज्ञान से प्रकाशित करता है


बस्ती। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति एवं युवा भारत के द्वारा सामूहिक रूप से हरि मैरिज हाल बस्ती में गुरू पूर्णिमा का पर्व अत्यन्त हर्षाेल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम सामूहिक योग शिविर में योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय, डॉ नवीन सिंह एवं राम मोहन पाल ने साधकों को भस्त्रिका, कपालभाति, वाह्य, अग्निसार,उज्जायी, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ प्रणायाम तथा सूर्य नमस्कार, मण्डूकासन, शशकासन, गोमुखासन आदि का अभ्यास कराते हुए इसके वैज्ञानिक लाभ भी बताये। इसके पश्चात वैदिक यज्ञ कराते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय ने जीवन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ने कहा कि गुरू अग्नि की भाॅति होता है जो उसकी शरण में आता है वह उसको नया स्वरूप देकर उसकी ज्ञान व चारित्रबल को हजारों गुना बढ़ा देता है। गुरु के पास अलग-अलग परिवेश, संस्कार व स्वभाव वाले शिष्य आते हैं पर आचार्य उन सबकों अपना प्रतिरूप बना देते हैं। गुरू अपने आचरण से से अपने शिष्यों को सिखाता है इसलिए ही आचार्य कहलाता है। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने संस्था द्वारा किये जा रहे बहुआयामी लोककल्याणकारी कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जिला में योग के साथ ही आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया जायेगा और जड़ी बूटी के खेती के प्रशिक्षण से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। कोषाध्यक्ष नवलकिशोर चौधरी ने कहा कि शिष्य वह है जो ज्ञान के रूप में कुछ पाना चाहता तथा समर्पण के रूप अपने आपको खोना चाहता है ताकि वह अपने आस्तित्व को मिटाकर गुरू का प्रतिबिम्ब बन सके। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती ने बहनों के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगे महिला विद्यालयों में योग और आयुर्वेद के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में गुरू के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोगों ने गुरुदक्षिणा अर्पित की। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए रश्मि गुप्ता संगठन मंत्री महिला पतंजलि योग समिति बस्ती  ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर रश्मि गुप्ता, बबली शर्मा, मनजीत कौर, नीलम मिश्रा, दीनदयाल शुक्ल,विनायक पाण्डेय, डॉ नवीन सिंह अध्यक्ष इण्डियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर पूर्वी जोन, संतोष कुमार तिवारी, राम मोहन पाल  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages