बस्ती। मजदूर दिवस पर गुरूवार को चित्रांश क्लब महिला विंग की जिला संयोजक प्रतिमा श्रीवास्तवा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बाटा गली के सामने दिहाड़ी मजदूरी की उम्मीद में बैठे श्रमिकों के साथ उनका सुख दुःख साझा किया। उनमें गमछा, विस्कुट, पानी आदि का वितरण किया।
क्लब संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, संरक्षिका संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तवा ने कहा कि मजदूरों के पसीने से ही खेत खलिहाल लहलहाते हैं और ऊंची इमारते खड़ी होती है। हमें इनके श्रम को सम्मान देना होगा। कहा कि महिलाओें को अपने घरों से इसकी शुरूआत करनी होगी। श्रमिकों में सामग्री वितरण के दौरान मुख्य रूप से सुमन श्रीवास्तवा रोमी बाधवा, सविता श्रीवास्तवा, रानी श्रीवास्तवा आदि शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment