बस्ती। सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया के छात्रों ने सफलता के नए कीर्तिमान बनाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी और अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल में अर्पित गुप्ता 95.6 प्रतिशत, अभिश्री सिंह 92.4 प्रतिशत, आयुष तिवारी 90 प्रतिशत, दीक्षा सिंह 89.4 प्रतिशत, सौरभ सिंह 87.6 प्रतिशत, आयुष पटेल 86 प्रतिशत, शुभम यादव 83 प्रतिशत, आगमन साहू 82.4 प्रतिशत आदि ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय हमारे कुशल शिक्षकों को जाता है जिनके कुशल निर्देशन में बच्चों ने शानदार सफलता हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पंकज सिंह, दिनेश पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, प्रवेश शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव, कैलाश तिवारी, राम नरेश शर्मा, पवन मिश्रा, सुधीर पाठक, दिनेश मिश्र, अंजू श्रीवास्तवा, कल्पना मिश्रा आदि ने सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment