<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 4, 2024

demo-image

जनपद स्तरीय 68 वीं बालिका खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

1%20(2)%20(3)

बस्ती। 68वीं जनपद स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन झिनकू लाल त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज कलवारी में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम और जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में बेसिक शिक्षा की टीम विजेता तथा झिनकू लाल त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज कलवारी की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में नरेंद्र प्रसाद मिश्र शान्ति देवी बढ़नी की टीम विजेता तथा झिनकू लाल त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज कलवारी की टीम उपविजेता रही। सीनियर बालिका वर्ग में नेशनल इंटर कॉलेज हरैया विजेता तथा राजकीय हाईस्कूल सिकटा की टीम उपविजेता रही। टीमों को पुरस्कृत करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। वहीं एक दूसरे को मदद के लिए तत्पर रहने की भावना भी पैदा होती है। चयनकर्ता टीम में प्रभाकर रंजन ओझा, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार निर्णायक मंडल में ओमकार, विपिन वर्मा, मो. शाबान तथा स्कोरर हरीश सिंह, आदित्य सिंह, अरुण कुमार और सुनील रहे। प्रतियोगिता का संचालन अजय कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आज्ञाराम वर्मा, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, राजेश सिंह, अमित यादव, माता प्रसाद त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अमरनाथ मौर्या, रमेश गुप्ता, सुभाष यादव, नवनीत पाण्डेय, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages