बस्ती। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया है कि 09 अगस्त दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती के द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से स्थान- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिष्टित कम्पनी श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से (उत्पादन/संचालक/असेंबली विभाग) आदि पदों पर भर्ती करने हेतु आ रही है । उन्होंने बताया है कि निर्धारित योग्यता: 12 वीं पास अथवा आईटीआई पास (फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर ट्रेड मे ) केवल पुरुष वर्ग, निर्धारित आयु 18 से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए । इस कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान कुल -14500 रूपया प्रतिमाह , जिसमे कर्मचारी पीएफ आदि कटौती सहित इन हैण्ड वेतनमान- 12951 + 500 रूपया अटेंडेंस बोनोस , कैंटीन , वर्दी आदि सुविधाए प्राप्त होंगी।इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10 बजे से निःशुल्क प्रतिभाग सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा ।
बस्ती। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया है कि 09 अगस्त दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती के द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से स्थान- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिष्टित कम्पनी श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से (उत्पादन/संचालक/असेंबली विभाग) आदि पदों पर भर्ती करने हेतु आ रही है । उन्होंने बताया है कि निर्धारित योग्यता: 12 वीं पास अथवा आईटीआई पास (फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर ट्रेड मे ) केवल पुरुष वर्ग, निर्धारित आयु 18 से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए । इस कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान कुल -14500 रूपया प्रतिमाह , जिसमे कर्मचारी पीएफ आदि कटौती सहित इन हैण्ड वेतनमान- 12951 + 500 रूपया अटेंडेंस बोनोस , कैंटीन , वर्दी आदि सुविधाए प्राप्त होंगी।इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10 बजे से निःशुल्क प्रतिभाग सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा ।
No comments:
Post a Comment