गोला (गोरखपुर)। थाना क्षेत्र के बिसरा गांव में स्थित हाटमिक्स प्लांट में कार्यरत एक डंफर चालक को शनिवार की शाम उसके अन्य साथी कर्मचारियों ने पीट दिया। इसकी सूचना उसने अपने स्वजनों को दिया। रात में स्वजन जब हाटमिक्स प्लांट पर पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। उसे लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपित सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा पंजीकृत किया है। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
गांव में रामजानकी महामार्ग के चौड़ीकरण के लिए हाटमिक्स प्लांट लगाया गया है। वहां बाहर के कर्मचारी रहते हैं। बस्ती जिले के लालगंज थाना के पिपरपाती मुस्तहकम निवासी 30 वर्षीय अश्वनी यादव पुत्र ओंकार बीते छह महीने से रह रहा था और वह भरतद्वाज कंपनी का डंफर चलाता था। उसके पिता ने बताया कि शनिवार को शाम सात से साढ़े सात के बीच उसके पुत्र ने फोन पर सूचना दिया कि उसके कंपनी में रहने वाला सोनू दुबे कुछ अन्य के साथ मिलकर दारू पिलाया और लातघूसों से मारापीटा। उसी सूचना पर वे लोग घर से चल दिए और हाटमिक्स प्लांट पहुंचे तो वहां वह बेहोश पड़ा था जबकि वहां अनेक सुपरवाइजर और गार्ड थे लेकिन कोई दवा के लिए नहीं ले गया। उसको उठाकर हम लोग किसी तरह अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपित और उसके साथियों को कंपनी के लोगों ने भगा दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य आरोपित प्रयागराज का बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment