महादेवा (बस्ती)। फलों के दामों में बढ़ोतरी चलते फल व्यापारी मायूस है क्योंकि महंगाई की मार फलों पर देखने को मिल रही है। चैत्र नवरात्रि में देवी भक्त फलों का सेवन करते हैं। करीब 30 दिनों में फलों के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फल आम लोगों के बजट से बाहर हो चुका है। महादेवा के फल कारोबारी रंगीलाल सोनकर ने बताया कि फलों की कीमतों में बढ़ोतरी अभी और अधिक देखने को मिलेगी। बढ़ती महंगाई और बिक्री कम होने के कारण छोटे दुकानदारों ने अधिक फल रखना बंद कर दिया है। क्योंकि गर्मी के दिनों में फल सूखने का डर रहता है। इस समय वर्तमान फलों की कीमत प्रति रुपए किलोग्राम से सेव 180 - 200, अनार 100 -150,
मौसमी 60 - 80, केला 70- से 80, संतरा 80 - 100, अंगूर 80 - 100 पपीता 50 - 70 तक बिक रहा है।

No comments:
Post a Comment