बस्ती। आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए संविधान के आदर्शों की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पद्कान्त शुक्ल एवं उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव द्वारा संविधान के बारे मे विस्तार से बताया गया। कहा कि हमने पिछले सात दशकांे में अनेक चुनौतियों के बावजूद संविधान में निहित गणतन्त्र के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप शासन चलाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्रेश प्रसाद, सांख्यकीय अधिकारी राजेश रसाल, रमेश चन्द्र, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, शमीम अहमद, सौरभ कुमार, अनुपम कुमार, नाजिर शलभ श्रीवास्तव, आलोक सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, संदीप यादव, ओम प्रकाश चौधरी, संजय श्रीवास्तव सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment