<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 29, 2023

सरकारी जमीन पर बनवा लिया पक्का मकान : ध्वस्तीकरण की मांग


बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर सिसवा निवासी मो. आरिफ ने जिलाधिकारी के साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि उप जिलाधिकारी बस्ती सदर के आदेश एवं लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत अकसड़ा के बंजर भूमि संख्या 161 रकबा 0.1640 पर गांव के ही इरशाद अहमद द्वारा किये गये अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।
मो. आरिफ ने पत्र में कहा है कि पिछले 13 वर्षो से इरशाद अहमद द्वारा सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने के लिये तहसील दिवस, समाधान दिवस से लेकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं किन्तु प्रशासनिक मिलीभगत के कारण इरशाद अहमद द्वारा सरकारी जमीनोें पर कब्जे का सिलसिला जारी है। उसने सरकारी जमीन पर दो  पक्का मकान बनवा लिया है। उसे ध्वस्त करने का आदेश भी हुआ किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे उसका मनोबल लगातार बढता जा रहा है। मो. आरिफ ने मांग किया है कि आदेश के अनुसार सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर पक्के मकान का भी ध्वस्तीकरण कराया जाय। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages