<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 30, 2023

स्वतंत्र रेलवे बाई पास लाइन प्रोजेक्ट के अर्न्तगत दोहरीकृत लाइन का होगा निर्माण


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा संरक्षा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा एक अतिरिक्त स्वतंत्र रेलवे बाई पास लाइन (कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर) प्रोजेक्ट के अर्न्तगत ऐशबाग (पू0उ0रे0)-मानकनगर (उ0रे0) स्टेशनों के मध्य 82 करोड़ रूपये की लागत से दोहरीकृत लाइन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण संगठन द्वारा नई रेलवे लाइन परियोजना का निमार्ण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उक्त परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य वर्ष 2024 के माह फरवरी के अन्त तक निर्धारित किया गया है।      
उक्त निर्माणाधीन स्वतंत्र रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऐशबाग (ब्लॉक हट-ए)-मानकनगर खण्ड पर त्व्त् (रेल ओवर रेल ब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रेलवे ब्रिज (लखनऊ-आलमनगर रेल लाइन) के नीचे पूर्वाेत्तर रेलवे का प्रस्तावित रेलवे ट्रैक (ऐशबाग-मानकनगर रेल लाइन) तैयार किया जाएगा, जिसकी कुल लम्बाई 44 मीटर होगी। इस त्व्त् के निर्मित होने के पश्चात् पूर्वाेत्तर रेलवे के ऐशबाग जं0 तथा लखनऊ जं0 से आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन हेतु एक अतिरिक्त स्वतंत्र रेलवे लाईन प्राप्त होगी। जिससे ट्रेनों की परिचालनिक क्षमता तथा समय पालन में वृद्वि होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages