अलीगढ़। जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.) द्वारा फफाला दवा बाजार में दवा व्यापरियो के प्रतिष्ठानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में झंडा वितरण किया।
अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि फफाला दवा बाजार में व्यपारियो से आह्वान किया कि अपने अपने घर व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाए महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि दवा व्यापरियो को अगले दो दिन झंडा वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू, महामंत्री आलोक गुप्ता, अशोक कुमार जैन, नदीम अहमद, आमिर आबिद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment