पटना। बिहार के नौबतपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार खुलेआम हो रहा है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को फिर देखने को मिली जब बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर नौबतपुर के रौनिया मोड़ के पास एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वहीं, हादसा कैसे हुआ ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन कार सड़क से उतरकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई और फिर जब तक पुलिस पहुंचती, आसपास के ग्रामीण और राहगीर शराब लूटकर भाग गए, जिसके बाद पुलिस को सिर्फ शराब की टूटी हुई खाली बोतल ही मिल सकी।
इसके साथ ही आपको बता दें कि यह घटना दिन के करीब 1 बजे की है और पुलिस को इसकी खबर करीब 4 बजे मिली। यानी इन तीन घंटों तक ग्रामीणों ने बड़े आराम से शराब लूटी. वहीं, चालक कार से कूदकर भाग निकला। नौबतपुर के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौनिया मोड़ के पास बिहटा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिसकी वजह से उस पर लदी शराब बिखर गयी। साथ ही चालक गाड़ी पलटते ही गाड़ी से कूद कर भाग गया। इस पूरे घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''वाहन की पहचान कर उसके चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। साथ ही यह भी पता लगाया जायेगा कि वाहन कहां जा रहा था, उसका व्यवसाय क्या है, चालक कौन है।''
No comments:
Post a Comment