संत कबीर नगर। जनपद में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के मार्गदर्शन में साइबर हेल्प डेस्क कोतवाली खलीलाबाद द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्य़म से निकाले गये 08 पीड़ित व्यक्तियों का 180678/- रुपया उनके बैंक खातो/वैलेट में वापस कराया गया।
’घटना का संक्षिप्त विवरण-’
आवेदक/पीड़ित 1. नसीर अहमद निवासी ग्राम भैंसहिया, 2. वीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम झीनखाल, 3. संदीप कुमार निवासी रोसया बाजार धनघटा, 4. नावेद अहमद खान निवासी भिटवा टोला खलीलाबाद, 5. इश्तियाक अहमद निवासी पश्चिमी बंजरिया खलीलाबाद, 6. रेनू देवी निवासी सुगर मिल रोड़ खलीलाबाद, 7. मुकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी बंजरिया पश्चिमी खलीलाबाद, 8. आशीष वर्मा निवासी उत्तरपट्टी मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा विभिन्न तिथियो में थाना कोतवाली खलीलाबाद के साइबर हेल्प डेस्क पर उपस्थित होकर/आनलाइन माध्यम से सूचना दिया गया कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा फोन काल आदि माध्यमो से उनके साथ साइबर फ्राड करके आनलाइन माध्यम से उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिया गया है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन कर एवं बैंक अधिकारी/ पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर पीड़ित गण उपरोक्त के बैंक खातो/वैलेट में 180678/- रूपया वापस कराने में सफलता प्राप्त किया गया । अपने रूपये वापस पाकर पीडित गण द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साइबर हेल्प डेस्क टीम कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment