<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 7, 2021

1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का पीएम ने किया उद्घाटन

 बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से जिला अस्पताल में स्थापित 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ऋषिकेश ऐम्स में आयोजित कार्यक्रम से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश ने बहादुरी के साथ कोरोना का सामना किया है। हमने परिस्थितियों से संघर्ष करने की संकल्प शक्ति को प्रदर्शित किया है। पूरे देश में मात्र एक टेस्टिंग लैब से वर्तमान में 3000 टेस्टिंग लैब की स्थापना करके देश की जनता को राहत पहुंचाया है। इसी क्रम में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अस्पतालों की क्षमता में वृद्धि हुई है। मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिली है तथा हम उनकी अच्छी प्रकार से सेवा कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया के तहत कोविड-19 टीका का निर्माण विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का संचालन करके हमने अपने देशवासियों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। बहुत कम समय में हमने कोरोना का सामना करने के लिए हर तरह की सुविधाएं तैयार की है। देश की आवश्यकता को देखते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन संचालित करके ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया गया है। कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता देकर उनके उद्योग की स्थापना में सहायता की गई है। महिलाओं के खातों में रू0 500 की आर्थिक सहायता पहुंचा कर कोरोना काल में उनकी मदद की गई है।

आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के गरीब लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा इस योजना के अंतर्गत निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ डॉ अनूप कुमार ने बताया कि बस्ती जिला अस्पताल में पहले सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराई जाती थी। प्रधानमंत्री केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा स्थापित इस ऑक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल के सभी 300 बेड पर नियमित ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था हो गई है। उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, एस आई सी डॉक्टर आलोक वर्मा, डॉक्टर राकेश मणि, नवागत जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता, डॉ रामप्रकाश एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पैरामेडिकल स्टाफ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages