प्रधानमंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया के तहत कोविड-19 टीका का निर्माण विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का संचालन करके हमने अपने देशवासियों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। बहुत कम समय में हमने कोरोना का सामना करने के लिए हर तरह की सुविधाएं तैयार की है। देश की आवश्यकता को देखते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन संचालित करके ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया गया है। कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता देकर उनके उद्योग की स्थापना में सहायता की गई है। महिलाओं के खातों में रू0 500 की आर्थिक सहायता पहुंचा कर कोरोना काल में उनकी मदद की गई है।
आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के गरीब लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा इस योजना के अंतर्गत निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ डॉ अनूप कुमार ने बताया कि बस्ती जिला अस्पताल में पहले सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराई जाती थी। प्रधानमंत्री केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा स्थापित इस ऑक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल के सभी 300 बेड पर नियमित ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था हो गई है। उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, एस आई सी डॉक्टर आलोक वर्मा, डॉक्टर राकेश मणि, नवागत जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता, डॉ रामप्रकाश एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पैरामेडिकल स्टाफ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment