<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 16, 2025

डा. प्रमोद चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शिकायतकर्ता की डिग्री का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

बस्ती। मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. प्रमोद कुमार चौधरी के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा गांव निवासी रफीउद्दीन की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318 (2), 115 (2), 352 तथा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुर्दा निवासी रफीउद्दीन ने शिकायती पत्र देकर अपने एक्स रे टक्निशियन के प्रमाण पत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

रफीउद्दीन का कहना है कि उन्होने सरदार पटेल इन्स्टीट्यूट ऑफ पैरामेउकल साइंस लखनऊ से डिप्लोमा किया था। स्टेट फैकल्टी में उनका रजि. नम्बर 4056 है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की जानकारी के बगैर डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने उनकी डिग्री का गलत इस्तेमाल किया। उक्त मामले में रफीउद्दीन ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था। आपको बता दें रेडक्रास सोसायटी का विवाद पहले ही डा. प्रमोद चौधरी का पीछा नही छोड़ रहा है। अब एक दूसरे में मामले में दर्ज एफआईआर के कारण वे लगातार समस्याओं से घिरते जा रहे हैं और उनकी छबि को भी धक्का लग रहा है। उधर रफीउद्दी की शिकायत पर सीएमओ राजीव निगम ने डा. प्रमोद चौधरी द्वारा हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन के लिये किया गया आनलाइन आवेदन निरस्त कर दिया है। डाक्टर प्रमोद को नोटिस जारी कर सीएमओ ने कहा है कि जब हॉस्पिटल रजिस्टर्ड नही होता वहा ओपीडी आईपीडी का संचालन नही होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages