<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 8, 2024

demo-image

पेंशन भीख नहीं हमारा अधिकार : मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक नगर निगम सभागार में की गई जिसकी अध्यक्षता जलकल के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।

IMG-20240808-WA0001

बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और गोविंद जी ने कहा कि एक इंटरव्यू में पत्रकार राजीव कुमार से बात करते हुए वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि पुरानी पेंशन नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह आर्थिक और व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वित्त सचिव के इस बयान से कर्मचारी और शिक्षक समाज आहत है अपने इस बयान पर वित्त सचिव माफी मांगे अन्यथा कर्मचारी बड़े आंदोलन की राह अपनाएगा उन्होंने कहा कि कर्मचारी जो अपनी पूरी जवानी राष्ट्र सेवा में खपा देता है उसे बुढ़ापे में बिना सहारे के छोड़ दिया जा रहा है और माननीय के संपत्ति में दिन दूना रात चौगुन इजाफा हो रहा है, उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि देश के सभी माननीय को भी आयकर के दायरे में लाया जाए और उनकी सभी मुफ्त की सेवाएं बंद की जाएं तभी यह देश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा और राष्ट्र के कर्मचारियों को पेंशन भी दी जा सकेंगी ।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा की पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है भीख नहीं है यह बात कई बार सुप्रीम कोर्ट भी कर चुका है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, यदि देश के माननीय को पुरानी पेंशन दी जा रही है तो देश के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन मिले, अन्यथा सभी माननीय को एनपीएस के दायरे में लाया जाए और उनकी सभी पेंशन बंद करके सिर्फ एनपीएस की पेंशन उन्हें भी दी जाए।

 बैठक में कौशल किशोर शुक्ल गोविंद जी राजेश सिंह महेन्द्र चौहान वरूण वर्मा बैरागी अनूप कुमार यशवीर श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार फुलाई पासवान ओंकारनाथ राय प्रभु दयाल सिंह  जामवंत पटेल  इजहार अली बंटी श्रीवास्तव रमेश भारती राम मिलन पासवान देवेश सिंह दीपक चौधरी संतोष कुमार सिंह अनिल द्रिवेदी रामधनी पासवान कनिष्क गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages