<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 20, 2024

22 मई पीएम नरेन्द्र मोदी बस्ती में महाविजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित


बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बस्ती में लखनऊ गोरखपुर हाईवे के निकट राजकीय पालीटेक्निक के परिसर में आयोजित महाविजय संकल्प रैली में पहुंचेंगे। वहा भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में सुबह 10 बजे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर भाजपा पदाधिकारियों में बैठके शुरू हो गई है। व्यवस्थाओ को लेकर सभी को जिम्मेदारियां बाट दी गई है। आज रैली स्थल का निरीक्षण भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया। जिला प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता डॉ समीर सिंह ने कहा  रैली में हजारो लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जर्मन हैंगर तकनीक से टेंट लगाया गया है। यह टेंट वाटरप्रूफ है। रैली स्थल के पास तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। गर्मी से राहत देने के लिए कूलर व पंखों की व्यवस्था की गई। रैली स्थल के आसपास के सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर नाके पर पुलिस तैनात रहेगी, जो वाहनों की जांच करेंगी। रैली स्थल पर वीआईपी व सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा दी गई है। करीब 45 डिग्री तापमान के बीच लोगों को गर्मी से न जूझना पड़े, इसके लिए ठंडा पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। रैली स्थल के आसपास धारा 144 लगाई गई है। रैली स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने की भी अनुमति नहीं है। क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कि रैली को लेकर तैयारी चल रही है। प्रशासन की तरफ से फाइनल रिहर्सल की तैयारी चल रही है। रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। सांसद प्रत्याशी हरीश द्विवेदी बैठक स्थल पर व्यवस्था देखने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी किया। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा यह रैली ऐतिहासिक होगी। जिलाधिकारी ने राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज बस्ती में नव निर्मित हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल ग्राउण्ड में धूल आदि बचाव हेतु अपने स्तर से भी जल छिड़काव करायें जाने को लेकर निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages