बस्ती। मोहल्ला रफीक नगर निवासी समाजसेवी अयाज अहमद की बेटी अलीजा फातिमा ने सातवें साल की उम्र में नाजरा कुरान हाफिज बदरे आलम की निगरानी में मुकम्मल किया। इस मौके पर घर वालो समेत तमाम अजीजो अकारिब ने हौसला अफजाई करते हुए अलीजा फातिमा को मुबारकबाद दी और रौशन मुस्तकबिल की दुआ दी।
इस मौके पर उस्ताद हाफिज बदरे आलम, डा अजीज आलम,इमरान खान, अहमद अरसलान, मो आसिफ खान, अली अरशद, कुटबुद्दीन सिद्दीकी, हाफिज शहादत हुसैन, रफी अहमद, जीशान हैदर रिजवी, तारिक उस्मान, जेबा खातून, कनीज जैनब सिद्दीकी, नबीला खातून में बधाई दी।
No comments:
Post a Comment