<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 25, 2023

मुंगेर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया शिलान्यास

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के तहत सदर अस्पताल मुंगेर के परिसर में 7.50 करोड़ रुपये की लागत से 100 शय्यवाले प्री-पॉब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही सदर अस्पताल परिसर में 2.55 करोड़ रुपये लागत से प्री-फेब मेटेरियल से निर्मित 32 शय्यावाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है। 2005 से जब हमको बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से हम लोगों ने विकास के कई काम किए हैं। एक-एक चीज पर ध्यान दिया है।
बिना किसी के नाम लिए उन्होंने कहा कि केंद्र के दो नेता का ही आजकल प्रचार-प्रसार होता है। हम लोगों ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वे लोग नहीं सुनें। हम लोगों ने बिहार में सभी पार्टियों की सर्वसम्मति से जाति आधारित गणना करायी, एक-एक परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई है।
उन्होंने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराते हुए कहा कि हमलोग विशेष राज्य के दर्जे के लिए फिर से अभियान चलाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages