बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता को लेकर रविवार को बीआरसी हरैया के सभागार में सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। ब्लाक स्तर पर की प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रामीण क्षेत्र के खेल और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के सपने को साकार करेगा। बताया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कुल 28 प्रकार के खेल कराए जाएंगे जिसमें विजेता खिलाडियों को जिले स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। सांसद खेल महाकुंभ हरैया के संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर खेल का आयोजन 3 दिसम्बर से दिसम्बर तक होगा जबकि विद्यालय में निबंध और कला प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। बताया कि जूनियर और सीनियर स्तर पर प्रत्येक विद्यालय के 10-10 बालक और बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर राम सिंगार ओझा, पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, सर्वदेव सिंह, डेविड सिंह, नीरज शुक्ल, मार्शल, अतुल तिवारी, विपुल गुप्ता, अमरचंद, हरी सिंह, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment