गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आयोजित दीक्षारंभ सप्ताह का समापन मंगलवार को हुआ।
इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मददगार सिद्ध होगा। जब तक वो इस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहेंगे तब तक इस सप्ताह के प्रत्येक दिन आयोजित हर व्याख्यान उनके शैक्षिक जीवन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दीक्षारंभ सप्ताह के समापन अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न शैक्षणिक क्रियाएं आयोजित की गई। वॉलीबॉल, लूडो, चेस, कैरमबोर्ड आदि का अभ्यास अनुशिक्षक धनंजय पांडेय की देखरेख में हुआ। तत्पश्चात संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के सहायक आचार्य डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कला एवं सभ्यता विषय पर कुछ मनोरंजक क्राफ्ट का अभ्यास कराया। डॉ. अमित कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को फीडबैक फॉर्म वितरित किया जिसके विद्यार्थियों को इस पूरे सप्ताह चले दीक्षारंभ कार्यक्रम पर अपना व्यक्तिगत मत देना है और उसे विभाग में जमा करना है।
No comments:
Post a Comment